CBSE 12th result was declared on Monday. Shubhra Jyotsna Singh, a commerce stream student of DPS school in Indore, Madhya Pradesh, was the topper of Indore city with 99.2 per cent numbers. Shubhra Jyotsna Singh, DPS commerce stream student, is a corporate professional's father. The students are preparing for the common law admission test of Shubhra Clay. The father says that she wants to become a judge. Rakshita Janjire, a student of Commerce Maths stream of Choitharam School, Manikbagh in Indore, got 97.6 percent marks.
सोमवार को सीबीएसई 12 वी का रिजल्ट घोषित किया गया। मध्यप्रदेश के इंदौर में डीपीएस स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा शुभ्रा ज्योत्सना सिंह 99.2 फीसदी नंबरों के साथ इंदौर शहर की टॉपर रहीं..डीपीएस की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा शुभ्रा ज्योत्सना सिंह के पिता कॉरपोरेट प्रोफेशनल है। छात्रा शुभ्रा क्लेट यानि की Common law admission test की तैयारी कर रही हैं। पिता का कहना है कि वो जज बनना चाहती है।वहीं इंदौर में माणिकबाग स्थित चोइथराम स्कूल की कॉमर्स मैथ्स स्ट्रीम की छात्रा रक्षिता जंजीरे को 97.6 फीसदी अंक मिले।
#CBSEResults2020 #CBSEBoard